Iran-backed Hezbollah launched two anti-tank missiles at  IDF bases in northern israel

Edited by आकाश कुमार

Iran-backed Hezbollah launched two anti-tank missiles at  IDF bases in northern israel. The missiles were fired on Sunday night targeting shomera and sasa in northern israel. Later, Hezbollah confirmed that two flak 1-type missiles were fired towards israel.

इजरायल के कब्जे वाली जगह कोलान हाइट पर एक रॉकेट हमले में १२ बच्चे और एक किशोर की मौत हो गई है यह रॉकेट एक फुटबाल पिच पर गिरा। 10 लोग घायल भी हुए है। इसराइली सेना का दावा है कि यह रॉकेट हजीबुल्लाह ने दागा है लेकिन हजीबुल्लह ने यह मानने से इंकार कर दिया।

यह रॉक में 53kg बारूद लाकर फुटबाल मैदान में फट गया इस हमले के पश्चात इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस हमले की निंदा की है और कहा की जिसने भी ऐसा किया है उसे भरी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायली सेना ने कहा की इस हमले के बाद इन्होंने हसीबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है ऐसी आशंका है कि हमले के बाद इजरायल और हजीबुल्लाह के बीच जंग छिड़ सकती है।

#Hezbollah#Lebanon#israel#palestine#gazaunderattack#gaza#palestine#gazacity#israel#hamasattack#palestine#gazasiege#benjaminnetanyahu#pakistan#india#ghazwaehind#palestine#israel#gaza#gazaunderattack

 

Get the universal app

Find teachers, institutes, and coaching centers, and connect to learn anytime, anywhere with the TutorLiv app.

TutorLiv App Preview

Find Teachers, Institutes & Coaching Centers Profiles, Articles, & Test Series