मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना - समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश

Edited by आकाश कुमार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धनता में जीवनयापन करने वाले जरूरतमन्द/निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं व विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करते हुए उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यताओं, रीति-रिवाजों व परम्पराओं के अनुसार भव्य कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराया जाता है। 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता व सर्वधर्म-समभाव को बढ़ावा देना है। योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति युगल धनराशि रू0 51,000/- व्यय की जाती है, जिसमें से धनराशि रू0 35,000/- कन्या (वधू) के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली व गृहस्थी की स्थापना हेतु उसके बैंक खाते में अन्तरित का जाती है एवं धनराशि रू0 10,000/- की उपहार सामग्री वर-वधू को प्रदान की जाती है तथा धनराशि रू 6,000/- समारोह के आयोजन को भव्यता प्रदान करने में व्यय किये जाते हैं।

More Details…

योगी आदित्यनाथ - माननीय मुख्यमंत्री

श्री संजीव कुमार - समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश

 

Get the universal app

Find teachers, institutes, and coaching centers, and connect to learn anytime, anywhere with the TutorLiv app.

TutorLiv App Preview

Find Teachers, Institutes & Coaching Centers Profiles, Articles, & Test Series