बिहार की बेटी ने UPSC में दो बार गाड़ा झंडा, अंजलि Rank 43 लाकर बनीं IAS

सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को एक बार क्रैक कर पाना कितने छात्रों के लिए मुश्किल होता है. वहीं, एक नाम आईएएस ठाकुर अंजलि अजय (IAS Thakur Anjali Ajay) का सामने आता है, जिन्होंने क टू बैक दो बार यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रचा है. हालांकि, उनको ये सफलता आसानी से नहीं मिली है. ऐसे में आइए आईएएस ठाकुर अंजलि अजय की सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं.

आईएएस ठाकुर अंजलि अजय मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली हैं. हालांकि, उनका परिवार गुजरात के सूरत में रहता है. अंजलि के पिता एलआईसी में एजेंटे हैं. वहीं, उनकी माता गृहिणी हैं. अंजलि को शुरू से घर में पढ़ाई का माहौल मिला.

अंजलि अजय साल 2022 की सिविल सर्विस की परीक्षा में पहली बार शामिल हुईं. इस दौरान उन्हें कुल 952 मार्क्स प्राप्त हुए लेकिन वो फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं हो पाईं. यूपीएससी के रिजर्व लिस्ट में उनका सेलेक्शन हो गया और उन्हें इंडियन पोस्ट एंड टेली कम्यूनिकेशन अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विस (IP&TAFS) कैडर मिला.
IP&TAFS की ट्रेनिंग के दौरान ही साल 2023 में उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस का दूसरा अटेंप्ट दिया. अपने दूसरे में अंजलि को रैंक 43 प्राप्त हुआ. उनका चयन आईएएस सर्विस के लिए हुआ. बता दें कि उनका चयन गुजरात कैडर में ही हुआ है. एग्जाम की तैयारी पर टिप्स देते हुए अंजलि कहती हैं कि एम लक्ष्मीकांत और स्पेक्ट्रम बुक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Image
Add Comments/Questions
Open this in:
tutorliv App Icon
TutorliV App
Browser Icon
Browser

Get the universal app

Find teachers, institutes, and coaching centers, and connect to learn anytime, anywhere with the TutorLiv app.

TutorLiv App Preview

Find Teachers, Institutes & Coaching Centers Profiles, Articles, & Test Series